-
1 शमूएल 25:30, 31पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
30 जब यहोवा तेरे साथ वे सारे भलाई के काम करेगा, जिनका उसने वादा किया है और तुझे इसराएल का अगुवा ठहराएगा,+ 31 तब तेरा मन तुझे इस बात के लिए नहीं धिक्कारेगा और तुझे कोई पछतावा नहीं होगा कि तूने बेवजह खून बहाया है और खुद अपने हाथों से बदला लिया है।*+ मेरे मालिक, जब यहोवा तुझे आशीष देगा तब तू अपनी दासी को याद करना।”
-
-
एस्तेर 5:8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 कि अगर वह मुझसे खुश है और सचमुच मेरी बिनती पूरी करना चाहता है, तो कल वह हामान के साथ एक और दावत में आए जो मैंने उनके लिए रखी है। कल मैं राजा को बताऊँगी कि मैं क्या चाहती हूँ।”
-
-
तीतुस 2:3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 इसी तरह, बुज़ुर्ग औरतों का बरताव ऐसा हो जैसा पवित्र लोगों को शोभा देता है। वे बदनाम करनेवाली न हों, बहुत ज़्यादा दाख-मदिरा पीने की आदी न हों बल्कि अच्छी बातें सिखानेवाली हों
-