-
1 शमूएल 8:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 शमूएल ने कहा, “जो राजा तुम पर राज करेगा, उसके पास हक होगा कि वह जो चाहे तुमसे माँग कर सकता है।+ वह तुम्हारे बेटों को लेकर+ उन्हें अपने रथों पर लगाएगा+ और घुड़सवार बनाएगा।+ तुम्हारे कुछ बेटों को उसके रथों के आगे दौड़ना पड़ेगा। 12 वह कुछ लोगों को हज़ार-हज़ार सैनिकों का और कुछ को पचास-पचास सैनिकों का अधिकारी ठहराएगा।+ वह कुछ लोगों से हल चलवाएगा,+ अपनी फसल कटवाएगा+ और युद्ध के हथियार और अपने रथों का सामान बनवाएगा।+
-
-
2 इतिहास 26:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 इसके अलावा, उज्जियाह ने यरूशलेम के ‘कोनेवाले फाटक’+ के पास, ‘घाटी के फाटक’+ के पास और पुश्ते के पास मज़बूत मीनारें खड़ी कीं।+ 10 उसने वीराने में भी मीनारें+ खड़ी कीं और बहुत-से कुंड खुदवाए* (क्योंकि उसके पास बड़ी तादाद में मवेशी थे)। उसने शफेलाह और मैदान में* भी मीनारें बनवायीं और कुंड खुदवाए। पहाड़ों पर और करमेल में उसके किसान और अंगूरों के बागों के माली थे, क्योंकि वह खेती-बाड़ी का बड़ा शौकीन था।
-