1 शमूएल 25:36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 36 बाद में अबीगैल नाबाल के पास लौटी। उस वक्त वह अपने घर पर राजा की तरह दावत उड़ा रहा था और वह* बहुत खुश था। वह पीकर धुत्त हो गया था। अबीगैल ने नाबाल को सुबह तक कुछ नहीं बताया। नीतिवचन 21:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 जिसे मौज-मस्ती से प्यार है, वह कंगाल हो जाएगा,+जिसे तेल और दाख-मदिरा से प्यार है, वह अमीर नहीं होगा।
36 बाद में अबीगैल नाबाल के पास लौटी। उस वक्त वह अपने घर पर राजा की तरह दावत उड़ा रहा था और वह* बहुत खुश था। वह पीकर धुत्त हो गया था। अबीगैल ने नाबाल को सुबह तक कुछ नहीं बताया।
17 जिसे मौज-मस्ती से प्यार है, वह कंगाल हो जाएगा,+जिसे तेल और दाख-मदिरा से प्यार है, वह अमीर नहीं होगा।