नीतिवचन 13:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 इंसान की गुस्ताखी से झगड़े पैदा होते हैं,+लेकिन बुद्धिमान वही है जो सलाह-मशविरा करता है।+ याकूब 5:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 भाइयो, यहोवा* के नाम से बोलनेवाले भविष्यवक्ताओं+ ने जिस तरह दुख सहा और सब्र रखा,+ उसे एक नमूना मानकर चलो।+ 1 पतरस 5:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 इसी तरह जवानो, मैं तुमसे गुज़ारिश करता हूँ कि बुज़ुर्गों* के अधीन रहो।+ और तुम सब एक-दूसरे के साथ नम्रता से पेश आओ* क्योंकि परमेश्वर घमंडियों का विरोध करता है, मगर नम्र लोगों पर महा-कृपा करता है।+
10 भाइयो, यहोवा* के नाम से बोलनेवाले भविष्यवक्ताओं+ ने जिस तरह दुख सहा और सब्र रखा,+ उसे एक नमूना मानकर चलो।+
5 इसी तरह जवानो, मैं तुमसे गुज़ारिश करता हूँ कि बुज़ुर्गों* के अधीन रहो।+ और तुम सब एक-दूसरे के साथ नम्रता से पेश आओ* क्योंकि परमेश्वर घमंडियों का विरोध करता है, मगर नम्र लोगों पर महा-कृपा करता है।+