नीतिवचन 3:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 सुखी है वह इंसान जो बुद्धि हासिल करता है,+सुखी है वह जो पैनी समझ को ढूँढ़ लेता है। नीतिवचन 3:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 जो बुद्धि को थामते हैं, उनके लिए यह जीवन का पेड़ है,जो इसे थामे रहते हैं, वे सुखी माने जाएँगे।+ नीतिवचन 8:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 क्योंकि जो मुझे ढूँढ़ लेता है, वह जीवन पाता है+और उसे यहोवा की मंज़ूरी मिलती है। नीतिवचन 9:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 मेरी बदौलत तेरी ज़िंदगी में बहुत-से दिन जुड़ जाएँगे+और तू सालों-साल जीएगा।