व्यवस्थाविवरण 12:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 वहीं पर तुम अपने घरानों के साथ अपने परमेश्वर यहोवा के सामने भोजन करना+ और अपने सब कामों पर खुशियाँ मनाना,+ क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें आशीष देता है। भजन 104:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 दाख-मदिरा मिले जिससे इंसान का दिल मगन होता है,+तेल मिले जिससे उसका चेहरा चमक उठता है,रोटी मिले जिससे नश्वर इंसान का दिल मज़बूत बना रहता है।+ सभोपदेशक 2:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 इंसान के लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है कि वह खाए-पीए और अपनी मेहनत से खुशी पाए!+ मैं जान गया कि यह भी सच्चे परमेश्वर की देन है।+
7 वहीं पर तुम अपने घरानों के साथ अपने परमेश्वर यहोवा के सामने भोजन करना+ और अपने सब कामों पर खुशियाँ मनाना,+ क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें आशीष देता है।
15 दाख-मदिरा मिले जिससे इंसान का दिल मगन होता है,+तेल मिले जिससे उसका चेहरा चमक उठता है,रोटी मिले जिससे नश्वर इंसान का दिल मज़बूत बना रहता है।+
24 इंसान के लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है कि वह खाए-पीए और अपनी मेहनत से खुशी पाए!+ मैं जान गया कि यह भी सच्चे परमेश्वर की देन है।+