13 मगर राजा ने उनके साथ कठोरता से बात की क्योंकि उसने बुज़ुर्गों की सलाह ठुकरा दी थी। 14 उसने जवानों की सलाह मानकर लोगों से कहा, “मेरे पिता ने तुम पर जो भारी बोझ लादा था, मैं उसे और भी बढ़ा दूँगा। मेरा पिता तुम्हें कोड़ों से पिटवाता था, मगर मैं तुम्हें कीलोंवाले कोड़ों से पिटवाऊँगा।”