1 राजा 10:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 उसने राजा से कहा, “मैंने अपने देश में तेरी कामयाबियों* के बारे में और तेरी बुद्धि के बारे में जो चर्चे सुने थे, वे बिलकुल सही थे। 1 राजा 10:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 तेरे इन आदमियों और सेवकों को कितना बड़ा सम्मान मिला है कि वे हर समय तेरे सामने रहकर तेरे मुँह से बुद्धि की बातें सुनते हैं!+ भजन 37:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 नेक इंसान का मुँह बुद्धि की बातें सिखाता है,*उसकी ज़बान न्याय की बातें करती है।+ लूका 4:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 वे सभी उसकी तारीफ करने लगे और उसकी दिल जीतनेवाली बातों पर ताज्जुब करने+ और यह कहने लगे, “क्या यह यूसुफ का बेटा नहीं है?”+ इफिसियों 4:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 कोई बुरी* बात तुम्हारे मुँह से न निकले,+ मगर सिर्फ अच्छी बात निकले जो ज़रूरत के हिसाब से हिम्मत बँधाए ताकि सुननेवालों को फायदा हो।+
6 उसने राजा से कहा, “मैंने अपने देश में तेरी कामयाबियों* के बारे में और तेरी बुद्धि के बारे में जो चर्चे सुने थे, वे बिलकुल सही थे।
8 तेरे इन आदमियों और सेवकों को कितना बड़ा सम्मान मिला है कि वे हर समय तेरे सामने रहकर तेरे मुँह से बुद्धि की बातें सुनते हैं!+
22 वे सभी उसकी तारीफ करने लगे और उसकी दिल जीतनेवाली बातों पर ताज्जुब करने+ और यह कहने लगे, “क्या यह यूसुफ का बेटा नहीं है?”+
29 कोई बुरी* बात तुम्हारे मुँह से न निकले,+ मगर सिर्फ अच्छी बात निकले जो ज़रूरत के हिसाब से हिम्मत बँधाए ताकि सुननेवालों को फायदा हो।+