नीतिवचन 14:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 होशियार इंसान की बुद्धि उसे बताती है कि वह किस राह पर है,लेकिन मूर्ख अपनी मूर्खता से धोखा खाता है।*+ नीतिवचन 17:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 बुद्धि, समझदार इंसान के सामने होती है,मगर मूर्ख की नज़रें इसे धरती के कोने-कोने तक ढूँढ़ती फिरती हैं।+ यूहन्ना 3:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 न्याय इस आधार पर किया जाता है: रौशनी दुनिया में आयी,+ मगर लोगों ने रौशनी के बजाय अंधकार से प्यार किया क्योंकि उनके काम दुष्ट थे। 1 यूहन्ना 2:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 मगर जो अपने भाई से नफरत करता है वह अंधकार में है और अंधकार में चल रहा है+ और नहीं जानता कि कहाँ जा रहा है+ क्योंकि अंधकार ने उसकी आँखों को अंधा कर दिया है।
8 होशियार इंसान की बुद्धि उसे बताती है कि वह किस राह पर है,लेकिन मूर्ख अपनी मूर्खता से धोखा खाता है।*+
24 बुद्धि, समझदार इंसान के सामने होती है,मगर मूर्ख की नज़रें इसे धरती के कोने-कोने तक ढूँढ़ती फिरती हैं।+
19 न्याय इस आधार पर किया जाता है: रौशनी दुनिया में आयी,+ मगर लोगों ने रौशनी के बजाय अंधकार से प्यार किया क्योंकि उनके काम दुष्ट थे।
11 मगर जो अपने भाई से नफरत करता है वह अंधकार में है और अंधकार में चल रहा है+ और नहीं जानता कि कहाँ जा रहा है+ क्योंकि अंधकार ने उसकी आँखों को अंधा कर दिया है।