-
लूका 12:18-20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 फिर उसने कहा, ‘एक काम करता हूँ,+ अपने गोदाम तुड़वाकर और भी बड़े गोदाम बनवाता हूँ। फिर वहीं अपना सारा अनाज और सारी चीज़ें जमा करूँगा। 19 और खुद से कहूँगा, “तेरे पास कई सालों के लिए बहुत सारी अच्छी चीज़ें जमा हैं। अब चैन से जी, खा-पी और मौज कर।”’ 20 मगर परमेश्वर ने उससे कहा, ‘अरे मूर्ख, आज रात ही तेरी ज़िंदगी तुझसे छीन ली जाएगी।* फिर जो कुछ तूने बटोरा है वह किसका होगा?’+
-