श्रेष्ठगीत 2:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 मेरा साजन चिकारे जैसा, जवान हिरन जैसा है।+ देखो, वह दीवार के पीछे खड़ा है,खिड़की से झाँक रहा है,झरोखे से ताक रहा है। श्रेष्ठगीत 2:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 इससे पहले कि ठंडी-ठंडी हवा बहने लगे और छाया गायब होने लगे,लौट आ मेरे साजन, लौट आ।हमारे बीच खड़े इन पहाड़ों* को फाँदकर जल्दी आ,चिकारे की तरह,+ जवान हिरन की तरह चला आ।+
9 मेरा साजन चिकारे जैसा, जवान हिरन जैसा है।+ देखो, वह दीवार के पीछे खड़ा है,खिड़की से झाँक रहा है,झरोखे से ताक रहा है।
17 इससे पहले कि ठंडी-ठंडी हवा बहने लगे और छाया गायब होने लगे,लौट आ मेरे साजन, लौट आ।हमारे बीच खड़े इन पहाड़ों* को फाँदकर जल्दी आ,चिकारे की तरह,+ जवान हिरन की तरह चला आ।+