-
यशायाह 28:4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 उपजाऊ घाटी के सिर पर सजे,
खूबसूरत फूलों के मुरझाते ताज का वही हाल होगा,
जो गरमियों से पहले अंजीर की पहली फसल का होता है,
जो कोई उसे देखता है उसे तोड़कर तुरंत निगल जाता है।
-
-
नहूम 3:12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 मगर तेरे सब गढ़ अंजीर के पेड़ों जैसे हैं, जिन पर पहली फसल के पके फल लगे हैं,
अगर पेड़ों को हिलाया जाए, तो फल सीधे खानेवाले के मुँह में जा गिरेंगे।
-