23 “इसके बाद तू ये सारी बढ़िया-बढ़िया खुशबूदार चीज़ें लेना: 500 शेकेल गंधरस जो ठोस बन गया हो, उसका आधा माप यानी 250 शेकेल खुशबूदार दालचीनी, 250 शेकेल खुशबूदार वच 24 और 500 शेकेल तज। ये सब पवित्र-स्थान के शेकेल के मुताबिक होने चाहिए।+ साथ ही एक हीन जैतून का तेल भी लेना।