-
1 राजा 5:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 फिर हीराम ने सुलैमान को यह संदेश भेजा: “मुझे तेरा संदेश मिला है। तू जैसा चाहता है मैं वैसा ही करूँगा। मैं तेरे यहाँ देवदार और सनोवर की लकड़ी+ भेजूँगा। 9 मेरे सेवक लबानोन से पेड़ काटकर समुंदर किनारे ले आएँगे। मैं उनकी शहतीरों के बेड़े बनवाकर समुंदर के रास्ते उस जगह पहुँचा दूँगा जो तू मुझे बताएगा। फिर मैं वहाँ अपने आदमियों से उन्हें खुलवा दूँगा और तू उन्हें वहाँ से उठाकर ले जा सकता है। मेरी इस सेवा के बदले तू मेरे घराने के लिए खाने की वे चीज़ें दिया करना जिनकी मैं गुज़ारिश करता हूँ।”+
-