नहेमायाह 3:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 इसके बाद ऊजै के बेटे पालाल ने शहरपनाह के आगे का हिस्सा बनाया। यह हिस्सा पुश्ते के सामने और राजभवन+ में खड़ी मीनार के सामने था। यह ऊपरी मीनार ‘पहरेदारों के आँगन’+ में थी। शहरपनाह के आगे का हिस्सा परोश के बेटे+ पदायाह ने खड़ा किया। श्रेष्ठगीत 7:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 तेरी गरदन+ हाथी-दाँत से बनी मीनार है,+तेरी आँखें+ हेशबोन+ की झील जैसी हैं,जो बत-रब्बीम के फाटक के पास है। तेरी नाक लबानोन की मीनार जैसी है,जो दमिश्क की ओर मुँह किए है।
25 इसके बाद ऊजै के बेटे पालाल ने शहरपनाह के आगे का हिस्सा बनाया। यह हिस्सा पुश्ते के सामने और राजभवन+ में खड़ी मीनार के सामने था। यह ऊपरी मीनार ‘पहरेदारों के आँगन’+ में थी। शहरपनाह के आगे का हिस्सा परोश के बेटे+ पदायाह ने खड़ा किया।
4 तेरी गरदन+ हाथी-दाँत से बनी मीनार है,+तेरी आँखें+ हेशबोन+ की झील जैसी हैं,जो बत-रब्बीम के फाटक के पास है। तेरी नाक लबानोन की मीनार जैसी है,जो दमिश्क की ओर मुँह किए है।