9 बीती बातें याद करो,
जान लो कि मैं परमेश्वर हूँ, मेरे सिवा और कोई नहीं।
मैं ही परमेश्वर हूँ, मेरे जैसा और कोई नहीं।+
10 अंत में क्या होगा यह मैं शुरू में ही बता देता हूँ
और जो बातें अब तक नहीं हुईं, उन्हें बहुत पहले से बता देता हूँ।+
मैं कहता हूँ, ‘मैंने जो तय किया है वह होकर ही रहेगा+
और मैं अपनी मरज़ी ज़रूर पूरी करूँगा।’+