यशायाह 30:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 परमेश्वर तेरे लगाए बीजों को सींचने के लिए बारिश लाएगा।+ तेरे खेतों में खूब फसल होगी और भरपूर उपज पैदा होगी।+ उस दिन तेरे मवेशी बड़े-बड़े चरागाह में चरेंगे।+ योएल 3:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 उस दिन पहाड़ों से मीठी दाख-मदिरा टपकेगी,+पहाड़ियों पर दूध बहेगा,यहूदा की सारी नदियों में पानी उमड़ने लगेगा। यहोवा के भवन से एक सोता फूटेगा,+बबूल के पेड़ों की घाटी को सींचेगा। जकरयाह 9:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 परमेश्वर की भलाई लाजवाब है!+ उसकी शोभा बेमिसाल है! जवान, अनाज खाकर फलेंगे-फूलेंगेऔर कुँवारियाँ नयी दाख-मदिरा पीकर खुश होंगी।”+
23 परमेश्वर तेरे लगाए बीजों को सींचने के लिए बारिश लाएगा।+ तेरे खेतों में खूब फसल होगी और भरपूर उपज पैदा होगी।+ उस दिन तेरे मवेशी बड़े-बड़े चरागाह में चरेंगे।+
18 उस दिन पहाड़ों से मीठी दाख-मदिरा टपकेगी,+पहाड़ियों पर दूध बहेगा,यहूदा की सारी नदियों में पानी उमड़ने लगेगा। यहोवा के भवन से एक सोता फूटेगा,+बबूल के पेड़ों की घाटी को सींचेगा।
17 परमेश्वर की भलाई लाजवाब है!+ उसकी शोभा बेमिसाल है! जवान, अनाज खाकर फलेंगे-फूलेंगेऔर कुँवारियाँ नयी दाख-मदिरा पीकर खुश होंगी।”+