भजन 96:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 96 यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ।+ सारी धरती के लोगो, यहोवा के लिए गीत गाओ!+ भजन 98:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 98 यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ,+क्योंकि उसने आश्चर्य के काम किए हैं।+ उसके दाएँ हाथ ने, उसके पवित्र बाज़ू ने उद्धार दिलाया है।*+ प्रकाशितवाक्य 14:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 और वे राजगद्दी के सामने और चार जीवित प्राणियों+ और प्राचीनों+ के सामने मानो एक नया गीत गा रहे हों।+ और उन 1,44,000 जनों के सिवा जिन्हें धरती से खरीदा गया है, कोई और वह गीत गाने में महारत नहीं पा सका था।+
98 यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ,+क्योंकि उसने आश्चर्य के काम किए हैं।+ उसके दाएँ हाथ ने, उसके पवित्र बाज़ू ने उद्धार दिलाया है।*+
3 और वे राजगद्दी के सामने और चार जीवित प्राणियों+ और प्राचीनों+ के सामने मानो एक नया गीत गा रहे हों।+ और उन 1,44,000 जनों के सिवा जिन्हें धरती से खरीदा गया है, कोई और वह गीत गाने में महारत नहीं पा सका था।+