यशायाह 6:9, 10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 तब परमेश्वर ने कहा, “जा! और उन लोगों से कह,‘तुम बार-बार सुनोगे, फिर भी न समझोगे,बार-बार देखोगे, फिर भी न सीखोगे।’+ 10 उन लोगों का मन सुन्न कर दे,+उनके कान बहरे कर दे,+उनकी आँखें बंद कर देकि आँखें होते हुए भी वे देख न सकें,कान होते हुए भी सुन न सकें,उनका मन बातों को समझ न सकेऔर वे पलटकर लौट न आएँ और चंगे हो जाएँ।”+ यशायाह 43:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 उन लोगों को ले आ जिनकी आँखें तो हैं, मगर वे अंधे हैं,जिनके कान तो हैं, मगर वे बहरे हैं।+
9 तब परमेश्वर ने कहा, “जा! और उन लोगों से कह,‘तुम बार-बार सुनोगे, फिर भी न समझोगे,बार-बार देखोगे, फिर भी न सीखोगे।’+ 10 उन लोगों का मन सुन्न कर दे,+उनके कान बहरे कर दे,+उनकी आँखें बंद कर देकि आँखें होते हुए भी वे देख न सकें,कान होते हुए भी सुन न सकें,उनका मन बातों को समझ न सकेऔर वे पलटकर लौट न आएँ और चंगे हो जाएँ।”+