व्यवस्थाविवरण 32:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 मेरे क्रोध ने आग की चिंगारी भड़कायी है,+जो कब्र की गहराई तक जलती रहेगी,+धरती और उसकी उपज भस्म कर देगी,पहाड़ों की नींव में आग लगा देगी। नहूम 1:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 उसके क्रोध के सामने कौन टिक सकता है?+ उसकी जलजलाहट के आगे कौन खड़ा रह सकता है?+ उसका क्रोध, आग की तरह उँडेला जाएगाऔर उसके कारण चट्टानें चूर-चूर हो जाएँगी।
22 मेरे क्रोध ने आग की चिंगारी भड़कायी है,+जो कब्र की गहराई तक जलती रहेगी,+धरती और उसकी उपज भस्म कर देगी,पहाड़ों की नींव में आग लगा देगी।
6 उसके क्रोध के सामने कौन टिक सकता है?+ उसकी जलजलाहट के आगे कौन खड़ा रह सकता है?+ उसका क्रोध, आग की तरह उँडेला जाएगाऔर उसके कारण चट्टानें चूर-चूर हो जाएँगी।