यशायाह 44:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 हे आकाश, खुशी से चिल्ला! क्योंकि यहोवा ने यह काम किया है। हे धरती की गहराइयो, जयजयकार करो! हे पहाड़ो, खुशियाँ मनाओ!+ हे जंगल और उसके सब पेड़ो, खुशी से झूमो! क्योंकि यहोवा ने याकूब को छुड़ा लिया है,वह इसराएल में अपनी महिमा दिखाता है।”+ यिर्मयाह 50:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 34 मगर उनका छुड़ानेवाला ताकतवर है।+ उसका नाम सेनाओं का परमेश्वर यहोवा है।+ वह ज़रूर उनके मुकदमे की पैरवी करेगा+ताकि उनके देश को चैन दिलाए+और बैबिलोन के निवासियों में खलबली मचाए।”+
23 हे आकाश, खुशी से चिल्ला! क्योंकि यहोवा ने यह काम किया है। हे धरती की गहराइयो, जयजयकार करो! हे पहाड़ो, खुशियाँ मनाओ!+ हे जंगल और उसके सब पेड़ो, खुशी से झूमो! क्योंकि यहोवा ने याकूब को छुड़ा लिया है,वह इसराएल में अपनी महिमा दिखाता है।”+
34 मगर उनका छुड़ानेवाला ताकतवर है।+ उसका नाम सेनाओं का परमेश्वर यहोवा है।+ वह ज़रूर उनके मुकदमे की पैरवी करेगा+ताकि उनके देश को चैन दिलाए+और बैबिलोन के निवासियों में खलबली मचाए।”+