-
1 राजा 18:24, 25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
24 फिर तुम लोग अपने देवता का नाम पुकारना+ और मैं यहोवा का नाम पुकारूँगा। जो परमेश्वर जवाब में आग भेजेगा वही सच्चा परमेश्वर साबित होगा।”+ तब सब लोगों ने कहा, “हाँ, यह सही रहेगा।”
25 फिर एलियाह ने बाल के भविष्यवक्ताओं से कहा, “पहले तुम इनमें से एक बैल चुन लो और उसे बलि के लिए तैयार करो क्योंकि तुम्हारी तादाद ज़्यादा है। इसके बाद तुम अपने देवता का नाम पुकारना, मगर लकड़ी में आग मत लगाना।”
-