भजन 80:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 तू अपने लोगों को मिस्र से ऐसे निकाल लाया था जैसे वे अंगूर की बेल हों।+ तूने जातियों को खदेड़कर उनकी जगह उस बेल को लगाया।+ यशायाह 5:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मैं सेनाओं का परमेश्वर यहोवा हूँ और इसराएल मेरे अंगूरों का बाग है।+ यहूदा के आदमी इसकी बेल हैं जिनसे मुझे खास लगाव था। मैंने उनसे न्याय की उम्मीद की थी,+मगर चारों तरफ अन्याय का बोलबाला है,मैंने सोचा था वे नेकी से चलेंगे,मगर जहाँ देखो वहाँ दुख-भरी पुकार सुनायी दे रही है।”+ यिर्मयाह 2:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 जब मैंने तुझे लगाया था तब तू बढ़िया लाल अंगूर की बेल थी,+ तेरे सारे बीज उम्दा थे,तो फिर तेरी डालियाँ कैसे सड़ने लगीं और तू मेरी नज़र में जंगली बेल कैसे बन गयी?’+ लूका 20:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 फिर वह लोगों को यह मिसाल देने लगा: “एक आदमी ने अंगूरों का बाग लगाया+ और उसे बागबानों को ठेके पर देकर लंबे समय के लिए परदेस चला गया।+
8 तू अपने लोगों को मिस्र से ऐसे निकाल लाया था जैसे वे अंगूर की बेल हों।+ तूने जातियों को खदेड़कर उनकी जगह उस बेल को लगाया।+
7 मैं सेनाओं का परमेश्वर यहोवा हूँ और इसराएल मेरे अंगूरों का बाग है।+ यहूदा के आदमी इसकी बेल हैं जिनसे मुझे खास लगाव था। मैंने उनसे न्याय की उम्मीद की थी,+मगर चारों तरफ अन्याय का बोलबाला है,मैंने सोचा था वे नेकी से चलेंगे,मगर जहाँ देखो वहाँ दुख-भरी पुकार सुनायी दे रही है।”+
21 जब मैंने तुझे लगाया था तब तू बढ़िया लाल अंगूर की बेल थी,+ तेरे सारे बीज उम्दा थे,तो फिर तेरी डालियाँ कैसे सड़ने लगीं और तू मेरी नज़र में जंगली बेल कैसे बन गयी?’+
9 फिर वह लोगों को यह मिसाल देने लगा: “एक आदमी ने अंगूरों का बाग लगाया+ और उसे बागबानों को ठेके पर देकर लंबे समय के लिए परदेस चला गया।+