यशायाह 13:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 मैं उनके खिलाफ मादियों को लाऊँगा,+जिनकी नज़रों में चाँदी का कोई मोल नहीं,जिन्हें सोने से कोई लगाव नहीं। यशायाह 41:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 मैंने उत्तर से किसी को उभारा है, वह आ रहा है,+पूरब से आनेवाला वह शख्स+ मेरे नाम की महिमा करेगा। वह शासकों* को मिट्टी की तरह रौंद देगा,+जैसे कुम्हार गीली मिट्टी को रौंदता है।
17 मैं उनके खिलाफ मादियों को लाऊँगा,+जिनकी नज़रों में चाँदी का कोई मोल नहीं,जिन्हें सोने से कोई लगाव नहीं।
25 मैंने उत्तर से किसी को उभारा है, वह आ रहा है,+पूरब से आनेवाला वह शख्स+ मेरे नाम की महिमा करेगा। वह शासकों* को मिट्टी की तरह रौंद देगा,+जैसे कुम्हार गीली मिट्टी को रौंदता है।