8 वे सब नासमझ और मूर्ख हैं।+
एक पेड़ से मिलनेवाली नसीहत धोखा देती है।+
9 उनके लिए तरशीश से चाँदी के पत्तर+ और ऊफाज़ से सोना मँगाया जाता है,
जिसे कारीगर और धातु-कारीगर लकड़ी पर मढ़ देते हैं।
वे उन्हें नीले धागे और बैंजनी ऊन का कपड़ा पहनाते हैं।
ये सारी मूरतें कुशल कारीगरों की बनायी हुई हैं।