प्रकाशितवाक्य 18:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 और इस डर से दूर खड़े रहेंगे कि कहीं उन्हें भी उसकी तरह न तड़पाया जाए। और कहेंगे, ‘हाय, महानगरी बैबिलोन,+ हाय! तेरे साथ कितना बुरा हुआ। तू जो मज़बूत नगरी थी, एक ही घड़ी में तुझे सज़ा मिल गयी!’
10 और इस डर से दूर खड़े रहेंगे कि कहीं उन्हें भी उसकी तरह न तड़पाया जाए। और कहेंगे, ‘हाय, महानगरी बैबिलोन,+ हाय! तेरे साथ कितना बुरा हुआ। तू जो मज़बूत नगरी थी, एक ही घड़ी में तुझे सज़ा मिल गयी!’