भजन 119:165 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 165 भरपूर शांति उन्हें मिलती है जो तेरे कानून से प्यार करते हैं,+कोई भी बात उन्हें ठोकर नहीं खिला सकती।* यशायाह 32:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 मेरे लोग ऐसी जगह रहेंगे, जहाँ अमन-चैन होगा,हाँ, ऐसे बसेरों में, जहाँ वे सुखी और महफूज़ रहेंगे।+ यशायाह 66:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 यहोवा कहता है, “मैं उसे नदी के समान शांति दूँगा,+उमड़ती नदी के समान देश-देश की शान दूँगा।+ तुम्हें दूध पिलाया जाएगा, गोद में उठाया जाएगाऔर पैरों पर झुलाया* जाएगा।
165 भरपूर शांति उन्हें मिलती है जो तेरे कानून से प्यार करते हैं,+कोई भी बात उन्हें ठोकर नहीं खिला सकती।*
12 यहोवा कहता है, “मैं उसे नदी के समान शांति दूँगा,+उमड़ती नदी के समान देश-देश की शान दूँगा।+ तुम्हें दूध पिलाया जाएगा, गोद में उठाया जाएगाऔर पैरों पर झुलाया* जाएगा।