19 क्योंकि परमेश्वर को यह अच्छा लगा कि हर तरह की पूर्णता उसी में निवास करे+ 20 और उसी के ज़रिए वह अपने साथ बाकी सब चीज़ों की सुलह करवाए,+ फिर चाहे वे धरती की चीज़ें हों या स्वर्ग की। परमेश्वर ने यह शांति उस खून के आधार पर कायम की+ जो मसीह ने यातना के काठ पर बहाया था।