यशायाह 54:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 तेरे सारे बेटे* यहोवा के सिखाए हुए होंगे+और उन्हें भरपूर शांति मिलेगी।+ यशायाह 66:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 यहोवा कहता है, “मैं उसे नदी के समान शांति दूँगा,+उमड़ती नदी के समान देश-देश की शान दूँगा।+ तुम्हें दूध पिलाया जाएगा, गोद में उठाया जाएगाऔर पैरों पर झुलाया* जाएगा।
12 यहोवा कहता है, “मैं उसे नदी के समान शांति दूँगा,+उमड़ती नदी के समान देश-देश की शान दूँगा।+ तुम्हें दूध पिलाया जाएगा, गोद में उठाया जाएगाऔर पैरों पर झुलाया* जाएगा।