29 तुम लोगों को यह नियम हमेशा के लिए दिया जाता है: साल के सातवें महीने के दसवें दिन तुम सबको अपने पापों के लिए दुख ज़ाहिर करना होगा। इस दिन तुममें से किसी को भी कोई काम नहीं करना चाहिए,+ न किसी इसराएली को और न ही तुम्हारे बीच रहनेवाले किसी परदेसी को।