8 यहोवा का यह संदेश इस घटना के बाद यिर्मयाह के पास पहुँचा: राजा सिदकियाह ने यरूशलेम के सब लोगों के साथ एक करार किया था कि वे दासों के लिए छुटकारे का ऐलान करेंगे,+ 9 हर कोई अपने इब्री दास और दासी को आज़ाद कर देगा। कोई भी अपने साथी यहूदी को दास बनाकर नहीं रखेगा।