एज्रा 9:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 तूने हमें अपने बुरे कामों और पापों का सिला दिया है। मगर हम जितनी बड़ी सज़ा पाने के लायक थे, तूने हमें उससे कम ही सज़ा दी+ और हमें छुड़ाया।+ नहेमायाह 9:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 मगर हम पर जो भी बीती हम उसी के लायक थे, तूने हमारे साथ कोई अन्याय नहीं किया। तू हमेशा से वफादार रहा, दुष्टता तो हमने की।+ दानियेल 9:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 हमने पाप किया, बुरे काम किए, दुष्ट काम किए और तुझसे बगावत की।+ हम तेरी आज्ञाओं और तेरे न्याय-सिद्धांतों से दूर चले गए।
13 तूने हमें अपने बुरे कामों और पापों का सिला दिया है। मगर हम जितनी बड़ी सज़ा पाने के लायक थे, तूने हमें उससे कम ही सज़ा दी+ और हमें छुड़ाया।+
33 मगर हम पर जो भी बीती हम उसी के लायक थे, तूने हमारे साथ कोई अन्याय नहीं किया। तू हमेशा से वफादार रहा, दुष्टता तो हमने की।+
5 हमने पाप किया, बुरे काम किए, दुष्ट काम किए और तुझसे बगावत की।+ हम तेरी आज्ञाओं और तेरे न्याय-सिद्धांतों से दूर चले गए।