16 जब यहूदा में राजा योताम का बेटा आहाज+ राजा बना, तब इसराएल में रमल्याह के बेटे पेकह के राज का 17वाँ साल चल रहा था। 2 उस समय आहाज 20 साल का था और उसने यरूशलेम से यहूदा पर 16 साल राज किया। उसने ऐसे काम नहीं किए जो उसके परमेश्वर यहोवा की नज़र में सही थे, जैसे उसके पुरखे दाविद ने किए थे।+