-
यशायाह 49:17, 18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 तेरे बेटे फुर्ती से लौट रहे हैं।
जिन लोगों ने तुझे ढा दिया था, तबाह कर दिया था वे तेरे यहाँ से चले जाएँगे।
यहोवा ऐलान करता है, “मैं अपने जीवन की शपथ खाकर कहता हूँ,
तू उन सबको गहने की तरह पहन लेगी,
दुल्हन की तरह उनसे अपना सिंगार करेगी।
-