-
यशायाह 49:21, 22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 तू अपने मन में कहेगी,
‘ये किसके बच्चे हैं जो मुझे दिए गए हैं?
मैं तो बेऔलाद और बाँझ थी,
मुझे कैदी बनाकर बँधुआई में ले गए थे।
किसने इन्हें पाला?+
22 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है,
“देख, मैं अपने हाथ से राष्ट्रों को इशारा करूँगा,
अपना झंडा खड़ा करूँगा कि देश-देश के लोग उसे देख सकें।+
तब वे तेरे बेटों को गोद में उठाकर लाएँगे,
तेरी बेटियों को कंधों पर बिठाकर लाएँगे।+
-