-
2 राजा 18:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 हिजकियाह के राज के 14वें साल में अश्शूर के राजा सनहेरीब+ ने यहूदा के सभी किलेबंद शहरों पर हमला कर दिया और उन पर कब्ज़ा कर लिया।+ 14 तब यहूदा के राजा हिजकियाह ने अश्शूर के राजा के पास लाकीश में यह संदेश भेजा: “मुझसे गलती हो गयी। तू मुझ पर जो जुरमाना लगाना चाहे लगा दे, मैं देने को तैयार हूँ। तू यह घेराबंदी हटा दे।” अश्शूर के राजा ने हिजकियाह पर 300 तोड़े* चाँदी और 30 तोड़े सोने का जुरमाना लगाया।
-
-
यशायाह 8:7, 8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद