6 उसने होशेआ के राज के नौवें साल में सामरिया पर कब्ज़ा कर लिया।+ फिर वह इसराएल के लोगों को बंदी+ बनाकर अश्शूर ले गया और उन्हें हलह में, गोजान नदी+ के पास हाबोर में और मादियों के शहरों में बसा दिया।+
6 वह फिर से गर्भवती हुई और उसने एक बेटी को जन्म दिया। परमेश्वर ने होशे से कहा, “तू इस लड़की का नाम लो-रुहामा* रख क्योंकि मैं इसराएल के घराने पर और दया नहीं करूँगा,+ मैं उन्हें ज़रूर खदेड़ दूँगा।+