यशायाह 49:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 मगर सिय्योन बार-बार कहती है, “यहोवा ने मुझे छोड़ दिया है,+ यहोवा मुझे भूल गया है।”+ यशायाह 54:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 यहोवा ने तुझे ऐसे बुलाया मानो तू छोड़ी हुई औरत हो, मन से दुखी हो,+जिसकी शादी जवानी में हुई हो और बाद में जिसके पति ने उसे ठुकरा दिया हो।”यह बात तेरे परमेश्वर ने कही है।
6 यहोवा ने तुझे ऐसे बुलाया मानो तू छोड़ी हुई औरत हो, मन से दुखी हो,+जिसकी शादी जवानी में हुई हो और बाद में जिसके पति ने उसे ठुकरा दिया हो।”यह बात तेरे परमेश्वर ने कही है।