-
यशायाह 34:5, 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 “आकाश में मेरी तलवार तर होगी।+
यह तलवार एदोम को सज़ा देने के लिए उतरेगी,+
उन लोगों को, जिन्हें मैंने नाश के लायक ठहराया है।
6 हाँ, यहोवा की तलवार खून से, चरबी से तर होगी,+
मेढ़ों और बकरों के खून से सनी होगी,
मेढ़ों के गुरदे की चरबी से ढकी होगी।
क्योंकि यहोवा बोसरा में बलिदान चढ़ाएगा
और एदोम में बहुतों का खून बहाया जाएगा।+
-