7 और सूअर,+ जिसके खुर तो दो भागों में बँटे होते हैं मगर वह जुगाली नहीं करता। वह तुम्हारे लिए अशुद्ध है। 8 तुम इनमें से किसी भी जानवर का गोश्त न खाना और न ही इसकी लाश छूना। ये सभी जानवर तुम्हारे लिए अशुद्ध हैं।+
17 जो बागों के बीच खड़ी मूरत को पूजने के लिए खुद को तैयार और शुद्ध करते हैं+ और जो सूअर का माँस, घिनौनी चीज़ें और चूहे खाते हैं,+ वे सब एक-साथ मारे जाएँगे।” यह बात यहोवा ने कही है।