5 हे यहोवा की बातों पर थरथरानेवालो, सुनो!
“तुम्हारे भाई जो तुमसे नफरत करते हैं और जिन्होंने मेरे नाम की वजह से तुमसे किनारा कर लिया है,
वे दिखावे के लिए कहते हैं, ‘यहोवा की महिमा हो!’+
मगर जब परमेश्वर प्रकट होगा, तब तुम खुशी मनाओगे और वे शर्मिंदा होंगे।”+