व्यवस्थाविवरण 20:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 जब तुम अपने दुश्मनों से युद्ध करने जाओगे और देखोगे कि उनके पास घोड़े और रथ हैं और उनके सैनिक तुमसे ज़्यादा हैं, तो तुम उनसे डर मत जाना क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे साथ है, जो तुम्हें मिस्र से बाहर लाया है।+ भजन 44:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 हमारे पुरखों ने अपनी तलवार के दम पर देश पर अधिकार नहीं पाया,+न ही अपने बलबूते जीत हासिल की।+ यह इसलिए हुआ क्योंकि तूने अपने दाएँ हाथ की शक्ति दिखायी,+तेरे मुख का प्रकाश उन पर चमका,तू उनसे खुश था।+
20 जब तुम अपने दुश्मनों से युद्ध करने जाओगे और देखोगे कि उनके पास घोड़े और रथ हैं और उनके सैनिक तुमसे ज़्यादा हैं, तो तुम उनसे डर मत जाना क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे साथ है, जो तुम्हें मिस्र से बाहर लाया है।+
3 हमारे पुरखों ने अपनी तलवार के दम पर देश पर अधिकार नहीं पाया,+न ही अपने बलबूते जीत हासिल की।+ यह इसलिए हुआ क्योंकि तूने अपने दाएँ हाथ की शक्ति दिखायी,+तेरे मुख का प्रकाश उन पर चमका,तू उनसे खुश था।+