8 तब आहाज ने यहोवा के भवन और राजमहल के खज़ानों से सारा सोना-चाँदी लिया और अश्शूर के राजा को रिश्वत में भेजा।+ 9 अश्शूर के राजा ने उसकी गुज़ारिश मान ली। उसने दमिश्क जाकर उस पर हमला किया और उस पर कब्ज़ा कर लिया। वह उसके लोगों को बंदी बनाकर कीर ले गया+ और उसने रसीन को मार डाला।+