-
न्यायियों 7:25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 उन्होंने मिद्यानियों के दो हाकिमों को भी पकड़ लिया, एक का नाम था ओरेब और दूसरे का ज़ाएब। उन्होंने ओरेब को एक बड़ी चट्टान पर मार डाला, जो आगे चलकर ओरेब की चट्टान कहलायी।+ और ज़ाएब को उन्होंने अंगूर रौंदनेवाले हौद में मार डाला, जो बाद में ज़ाएब के हौद के नाम से जाना गया। इसराएली मिद्यानियों का पीछा करते रहे।+ और यरदन के इलाके में जब वे गिदोन के पास आए, तो अपने साथ ओरेब और ज़ाएब का सिर लाए।
-