21 फिर यहोवा ने एक स्वर्गदूत को भेजा जिसने अश्शूर के राजा की छावनी में जाकर हर वीर योद्धा,+ अगुवे और सेनापति को मार डाला। नतीजा यह हुआ कि सनहेरीब को अपमानित होकर अपने देश लौटना पड़ा। बाद में वह अपने देवता के मंदिर में गया और वहाँ उसके अपने ही कुछ बेटों ने उसे तलवार से मार डाला।+