48 हमारे परमेश्वर के नगर में, अपने पवित्र पहाड़ पर,
यहोवा महान है, सबसे ज़्यादा तारीफ के काबिल है।
2 दूर उत्तर में शान से खड़ा सिय्योन पहाड़ है,
यह महाराजाधिराज का नगर है,+
आसमान छूता यह नगर क्या ही सुंदर है!
सारी धरती के लिए हर्ष का कारण है।+
3 उसकी मज़बूत मीनारों में
परमेश्वर ने ज़ाहिर किया है कि वह ऊँचा गढ़ है।+