होशे 10:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 तुम्हारे लोगों के बीच युद्ध का शोर सुनायी देगा,तुम्हारे सारे किलेबंद शहर नाश हो जाएँगे,+जैसे बेत-अरबेल को शलमान ने नाश किया था,लड़ाई के दिन माँओं को उनके बच्चों के साथ पटककर मार डाला गया था। आमोस 3:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है,‘एक दुश्मन आकर देश को घेर लेगा,+वह तेरी ताकत छीन लेगा,तेरी किलेबंद मीनारों को लूट लिया जाएगा।’+
14 तुम्हारे लोगों के बीच युद्ध का शोर सुनायी देगा,तुम्हारे सारे किलेबंद शहर नाश हो जाएँगे,+जैसे बेत-अरबेल को शलमान ने नाश किया था,लड़ाई के दिन माँओं को उनके बच्चों के साथ पटककर मार डाला गया था।
11 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है,‘एक दुश्मन आकर देश को घेर लेगा,+वह तेरी ताकत छीन लेगा,तेरी किलेबंद मीनारों को लूट लिया जाएगा।’+