-
यशायाह 20:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 फिर यहोवा ने कहा, “मेरा सेवक यशायाह तीन साल तक नंगे बदन और नंगे पैर घूमता रहा। यह इस बात की निशानी+ और चेतावनी है कि मिस्र और इथियोपिया के साथ क्या होनेवाला है।+ 4 अश्शूर का राजा आकर मिस्र और इथियोपिया के लोगों को बंदी बनाएगा।+ वह जवान-बूढ़े सब आदमियों के कपड़े उतरवाकर उन्हें नंगे बदन और नंगे पैर ले जाएगा, उनके नितंब खुले होंगे। हाँ, मिस्र का अपमान* किया जाएगा।
-
-
यिर्मयाह 46:25, 26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘अब मैं नो* शहर+ के आमोन देवता पर,+ फिरौन पर, मिस्र पर, उसके देवताओं+ और राजाओं पर, हाँ, फिरौन और उस पर भरोसा करनेवाले सब लोगों पर ध्यान दूँगा।’+
26 यहोवा ऐलान करता है, ‘मैं उन्हें उन लोगों के हवाले कर दूँगा जो उनकी जान के पीछे पड़े हैं। मैं उन्हें बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* और उसके सेवकों के हवाले कर दूँगा।+ मगर बाद में वह फिर से आबाद होगी, जैसे गुज़रे वक्त में थी।’+
-