यशायाह 13:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 सुनो! पहाड़ों से लोगों की आवाज़ आ रही है,ऐसा लगता है भीड़-की-भीड़ जमा हो रही है। राज्यों के इकट्ठा होने का शोर हो रहा है,हाँ, राष्ट्रों के जमा होने का कोलाहल सुनायी दे रहा है।+ सेनाओं का परमेश्वर यहोवा युद्ध के लिए अपनी सेना तैयार कर रहा है।+ यशायाह 13:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 वे अपने धनुष से जवानों के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे,+बच्चों पर कोई रहम नहीं करेंगे,गर्भ के फल पर कोई तरस नहीं खाएँगे।
4 सुनो! पहाड़ों से लोगों की आवाज़ आ रही है,ऐसा लगता है भीड़-की-भीड़ जमा हो रही है। राज्यों के इकट्ठा होने का शोर हो रहा है,हाँ, राष्ट्रों के जमा होने का कोलाहल सुनायी दे रहा है।+ सेनाओं का परमेश्वर यहोवा युद्ध के लिए अपनी सेना तैयार कर रहा है।+
18 वे अपने धनुष से जवानों के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे,+बच्चों पर कोई रहम नहीं करेंगे,गर्भ के फल पर कोई तरस नहीं खाएँगे।