उत्पत्ति 32:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 फिर याकूब ने अपने आगे कुछ दूतों को अपने भाई एसाव के पास भेजा, जो सेईर यानी एदोम+ के इलाके में रहता था।+ व्यवस्थाविवरण 2:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 तब जैसे परमेश्वर ने हमें आज्ञा दी, हम सेईर के किनारे-किनारे निकल गए जो हमारे भाइयों का, एसाव के वंशजों का इलाका है।+ हमने अराबा का रास्ता नहीं लिया और एलत और एस्योन-गेबेर+ से दूर रहे। इसके बाद हम मुड़कर मोआब के वीराने के रास्ते से गए।+ भजन 137:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 हे यहोवा, याद करकि जब यरूशलेम गिरा तो एदोमियों ने कहा था, “ढा दो इसे! इसकी बुनियाद तक ढा दो!”+
3 फिर याकूब ने अपने आगे कुछ दूतों को अपने भाई एसाव के पास भेजा, जो सेईर यानी एदोम+ के इलाके में रहता था।+
8 तब जैसे परमेश्वर ने हमें आज्ञा दी, हम सेईर के किनारे-किनारे निकल गए जो हमारे भाइयों का, एसाव के वंशजों का इलाका है।+ हमने अराबा का रास्ता नहीं लिया और एलत और एस्योन-गेबेर+ से दूर रहे। इसके बाद हम मुड़कर मोआब के वीराने के रास्ते से गए।+